Sunday, 17 December 2017


* क्या है "Law of Attraction" ?
(Secret of Life)
👇
विज्ञान ये साबित कर चुका है कि जब भी हम कुछ सोचते हैं तो हमारे दिमाग से कुछ किरणें निकलती हैं। अगर हम सकारात्मक सोचते हैं तो हमारे mind से positive rays निकलती हैं और नकारात्मक सोचते हैं तो negative rays निकलती हैं। हमारे दिमाग से निकलने वाली ये किरणें,जैसा हम सोचते हैं वैसी ही चीज़ों को चुम्बक की तरह अपनी तरफ खींचती हैं|

EXAMPLE
👇
कई बार लोग कहते हैं – अरे मैं सुबह तुम्हें ही याद कर रहा था और तुमसे मुलाकात हो गयी।
रात मैंने सपने में देखा कि आज रिजल्ट आ गया है और आज ये तो सचमुच रिजल्ट आ गया।
अरे अभी-अभी तुम्हें ही याद कर रहा था कि तुम्हारा फोन आ गया।

ऐसी बहुत सारी बातें हम रोज सुनते आते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि क्या ये केवल एक संयोग था? यही तो है
“Law of Attraction”

1. हम जैसा सोचते हैं आपका दिमाग वैसे ही परिणाम देने शुरू कर देता है।

EXAMPLE
👇
अगर सोचें कि आपको जॉब मिल जाये तो देखिये आपको बार-बार जॉब के इमेल, जगह-जगह जॉब के विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे।

Q1. क्या केवल सोचने से ही Law of Attraction काम करने लगेगा?

अब कई बार हम लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या केवल सोचने मात्र से ही Law of Attraction के जरिये हमेशा सफलता मिल जाएगी। अगर कोई स्टूडेंट सोचे कि वो IIT में टॉपर बन जाये तो क्या केवल पॉजिटिव सोचने से वो टॉपर बन जायेगा?

“अगर आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहते हैं, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने की तैयारी में जुट जाती है”

EXAMPLE
👇
अगर कोई स्टूडेंट ये सोच ले कि मुझे IIT में टॉपर बनना है तो Law of Attraction उसे उसकी मंजिल की ओर खींचेगा और उसे अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेरित करेगा। अगर Law of Attraction आपको पढ़ने के लिए प्रेरित नहीं कर रहा है तो कहीं ना कहीं आपके सोचने में कमी है, आप खुद पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, आपके दिमाग से positive rays नहीं निकल रही हैं।

आखिरी सन्देश – आपके हर विचार के साथ Law of Attraction जुड़ा है ये Law of Attraction हर परिस्थिति में आपका पीछा कर रहा है। वही सोचिये जो आप चाहते हैं, जैसा आप बनना चाहते हैं फिर देखिये Law of Attraction खुद आपको आपकी मंजिल तक खींच कर लेके जायेगा।

Q2. कैसे काम करता है ये Law of Attraction?

EXAMPLE
👇
कई बार हमने काफी लोगों से सुना होगा कि मंदिर में जाकर मन्नत मांगने से जो भी मांगो वो मुराद पूरी हो जाती है और ऐसा करने से वास्तव में काफी लोगों की मन्नत पूरी हो भी जाती है, ऐसी चीज़ें अक्सर देखने को मिलती हैं।

जब आप मंदिर जाकर मन्नत मांगते हैं तो आप मन ही मन ये बात मान लेते हैं कि आपकी मुराद अवश्य पूरी होगी क्यूंकि इस मंदिर में सबकी मुराद पूरी हो जाती है और जब आपका मन ये बात मान लेता है तो फिर काम करता है Law of Attraction, आपके दिमाग से positive rays निकलती हैं आपके दिमाग में सकारात्मक विचार आते हैं और Law of Attraction जो आपने सोचा है उसको आपकी ओर खींचता है और आपकी मुराद पूरी हो भी जाती है।

*स्वामी विवेकानंद जी का एक सुविचार है* – “इंसान जैसा सोचता है,वैसा ही बन जाता है”

स्वामी जी की ये बात 100% सच है और ये बात भी Law of Attraction को सच सिद्ध करती है। हम जैसा सोचते हैं, हमारे विचार भी वैसे ही हो जाते हैं, यहाँ तक कि हमारे व्यवहार भी वैसा ही हो जाता है और हमारे व्यवहार से बनता है हमारा चरित्र। तो देखिये आपकी सोच ही आपको सब कुछ बनाती है।




आखरी में कुछ लाईनें जो कहीं गई हैं "Rhonda Byrne" की बुक "Law Of Attraction(Secret)" में
👇

1. हमारी साेच हमारी जिंदगी बनाती है।
- Rhonda Byrne


2. जैसा हम साेचते हैं,वैसा हम बन जाते हैं।
जैसा हम महसूस करते हैं,वैसा हम आकर्षित करते हैं।
जैसी हम कल्पना करते हैं,वही हमारा भविष्य बना देती है।
- Rhonda Byrne


3. अगर आप अच्छा महसूस कर रहें है तो आप एक एसा भविष्य बना रहें हैं जो आपकी इच्छाओं के अनुरूप होगा अगर आप बुरा महसूस कर रहें हैं तो आप एक एसा भविष्य बना रहें हैं जो आपकी इच्छाओं से अलग होगा। जो भी हम सोचते और महसूस करतें हैं वह हमारा भविष्य बना रहा होता है।
- Rhonda Byrne


4. आपकी अभी इस वक़्त की ज़िन्दगी, आपके अतित के विचारों की परछाई हैं।
- Rhonda Byrne


5. एक व्यक्ति जो अपने मन को ज़िन्दगी के नकारात्मक पहलुओं पर केन्द्रित रखता है, जो अतीत में प्राप्त हुई बदनसीबी और हार को बार-बार याद करता रहता है, वह एक तरह से प्रार्थना कर रहा है की यही चीज़ें उसे भविष्य में भी मिलें।
- Rhonda Byrne


6. एक बार मांगिये, विश्वास कीजिये की वह आपको मिल गया है, और फिर उसे प्राप्त करने तक आपको केवल अच्छा महसूस करना हैं।
- Rhonda Byrne


7. ज़िन्दगी में स्वतः कुछ नहीं होता, आपको वही मिलता हैं जो आपने दिया है।
- Rhonda Byrne


8. आप वह बन जाते हैं जिसके बारे में आप ज्यादा सोचते हैं लेकिन आप उन चीजों को भी आकर्षित कर लेतें हैं जिनके बारे में आप ज्यादा सोचतें हैं।
- Rhonda Byrne


9. निराशाजनक स्थिति जैसी कोई चीज़ नहीं होती,आपकी ज़िन्दगी की हर एक परिस्थिति बदल सकती है।
- Rhonda Byrne


10. हर किसी की ज़िन्दगी में कोई न कोई एसी चीज़ अवश्य होती है जिसका वह शुक्रगुज़ार हो सके।
- Rhonda Byrne


11. आपका हर विचार एक वास्तविक वास्तु है, एक ताक़त।
- Rhonda Byrne


12. याद रखिये की आपके विचार ही प्राथमिक और मुख्य कारण हैं हर चीज़ के।
- Rhonda Byrne


13. हर वह चीज़ जो आप देखतें हैं और महसूस करतें हैं, इस दुनिया में वह प्रभाव है, और इसमें आपकी भावनाएं भी शामिल हैं। कारण हमेशा आपके विचार होतें हैं।
- Rhonda Byrne


14. आप ही हैं, जो की आकर्षण के नियम को शुरू करतें हैं और यह आप अपने विचारों के ज़रिये करतें हैं।
- Rhonda Byrne


15. अपनी अनोखी ज़िन्दगी की कहानी सुनाना शुरू करें, और आकर्षण का सिद्धांत यह पक्का करेगा की आप उसे प्राप्त कर लें।
- Rhonda Byrne


16. आपको प्रेम को महसूस करना होगा उसकी शक्ति का उपयोग करने के लिए।
- Rhonda Byrne


17. प्रेम की शक्ति आपके जीवन को इतनी तेज़ी से बदल देगी आप को विश्वास ही नहीं आ पायेगा।
- Rhonda Byrne


18. एक इन्सान अपने आप को बदल सकता है और अपने भविष्य का निर्माता बन सकता है यही सार है हर मष्तिष्क का जो जाग्रत हो गया है सही विचार की शक्ति से।
- Rhonda Byrne


19. जो स्थिति है उससे घबराइए नहीं अगर वह वेसी नहीं है जैसा की आप चाहते थे, इस स्थिति की ज़िम्मेदारी लें और फिर नए विचार सोचें जो आप चाहतें हैं, उन्हें महसूस करें और इस बात के लिए कृतज्ञ हों की आप एसा कर पाए।
- Rhonda Byrne


20. आप कितनी भी कठिन स्थिति में हों तब भी सबसे अच्छे परीणाम की आशा करें, उसे महसूस करें, जब आप एसा करेंगे तो आप परिस्थितियों को बदल देंगे जेसा आप चाहते थे।
- Rhonda Byrne


21. इस बात की कोई सीमा नहीं है की आप अपने लिए क्या रच सकतें हैं, क्योंकी आपके सोचने की शक्ति असीमित है।
- Rhonda Byrne


22. विचार चुम्बकीय हैं और विचारों की एक फ्रीक्वेंसी होती है जैसे आप विचार सोचतें हैं वे ब्रह्माण्ड में प्रसारित हो जातें हैं और वे चुम्बकीय रूप से उन चीजों को आकर्षित करतें हैं जिनकी फ्रीक्वेंसी उनके सामान होती हैं, जो भी प्रसारित किया जाता है वह वापस उद्गम तक लोट आता है और वह आप हैं।
- Rhonda Byrne


23. आपके अंतर की गहराई में एक सच स्थित है जो की इंतजार कर रहा है की आप उसे खोजें और वह सत्य यह है आप उन सब अच्छी चीजों के हकदार हैं जो जिंदगी किसी को दे सकती है।
- Rhonda Byrne


24. जब आप जीवन में कुछ आकर्षित करना चाहें तो ध्यान रखें की आपके काम आपकी इच्छाओं के विपरीत ना हों।
इस तरह व्यवहार करें जैसे वह चीज़ आज आपको मिल रही है और अपने जीवन में ऐसे कार्य करें जिनमें आपकी तीव्र इच्छाओं की झलक मिले।अपनी इच्छित वस्तुओं के लिए अपने जीवन में जगह बनाइये।
- Rhonda Byrne


25. यह असंभव है की आपकी ज़िन्दगी में कुछ और मिले अगर आप उन चीज़ों के प्रति कृतज्ञ नहीं हैं जो आपको मिली हैं, क्यों? क्योंकी जब आप अकृतज्ञ होतें हैं तो जो विचार और भावनाएं आप प्रसारित करतें हैं वह नकारात्मक भावनाएं होतीं हैं।
- Rhonda Byrne


Thanks Everyone 😊😊
Be Happy,Be Positive And God Bless You All 😇😇

Priya Nathani
(Member of "Team Think Big")

4 comments: